धड़ल्ले से काटे जा रहे चटर्जी बगान के कीमती पेड़, विभागीय पदाधिकारी को चिंता नहीं तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहसंताल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अधीन आने वाले संथाली मुहल्ला स्थित चटर्जी बगान के कीमती पड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है. इसके बाद भी विभागीय पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. चटर्जी बगान में करीब 25 एकड़ जमीन है. अविभाजीत बिहार के बिहार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकार ने 1974-75 में औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, ताकि जसीडीह में छोटी-बडी इकाई खोली जा सके. इसी जमीन के अंतर्गत चटर्जी बगान व आसपास में करीब 25 एकड़ जमीन भी है. जो वर्तमान में एसपीआइएडीए के अधीन है. इस चटर्जी बगान में सैकड़ों कीमती पेड़ हैं. विभागीय अनदेखी के कारण इस क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी माफियाओं की नजर इस बगान पर है तथा आये दिन चटर्जी बगान की कीमती लकड़ी को काट-काट कर बेच रहे हैं. इतना ही नहीं भू-माफियाओं ने भी चटर्जी बगान के काफी भाग का जैसे-तैसे कागज बना कर जमीन को बेच रहे हैं. कुछ लोगों की शिकायत पर पूर्व में एसडीओ व सीओ ने जांच पड़ताल भी की थी तथा विभाग को रिपोर्ट भी किये. इसके बाद भी न तो विभाग की नींद खुली और न ही भू-माफियाओं व लकड़ी माफिया जमीन बेचने व कीमती लकड़ी काटने से बाज आये. चटर्जी बगान की कीमती पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने की जानकारी नहीं है. अगर पेड़ों को काटा जा रहा है तो जांच कराकर कार्रवाई के लिए कदम उठाया जायेगा.-अनिलसन लकड़ा, सचिव, संताल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार
BREAKING NEWS
??????? ?? ???? ?? ??? ?????? ???? ?? ????? ????, ??????? ????????? ?? ????? ????
धड़ल्ले से काटे जा रहे चटर्जी बगान के कीमती पेड़, विभागीय पदाधिकारी को चिंता नहीं तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहसंताल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अधीन आने वाले संथाली मुहल्ला स्थित चटर्जी बगान के कीमती पड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है. इसके बाद भी विभागीय पदाधिकारी चुप्पी साधे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement