7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप के 25 में 15 सीटों पर महिलाओं का कब्जा

देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के स्तर से पंचायत चुनाव में निर्वाचित वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व जिला परिषद सदस्यों के नामों का गजट 21 दिसंबर को प्रकाशित कर दिया गया. प्रकाशित गजट के अनुसार देवघर जिला परिषद के 25 सीट जिला परिषद, 194 मुखिया, 246 पंचायत समिति सदस्य व 844 वार्ड […]

देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के स्तर से पंचायत चुनाव में निर्वाचित वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व जिला परिषद सदस्यों के नामों का गजट 21 दिसंबर को प्रकाशित कर दिया गया. प्रकाशित गजट के अनुसार देवघर जिला परिषद के 25 सीट जिला परिषद, 194 मुखिया, 246 पंचायत समिति सदस्य व 844 वार्ड सदस्य निर्वािचत हो गये हैं.

इनके नामों को वेबसाइट में भी ऑनलाइन कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयाेग के अनुसार प्रकाशित गटज के एक सप्ताह के अंदर शपथ ग्रहण पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, प्रमुख व उपमुखिया के पदों का चुनाव होगा. 16 जनवरी से पहले सभी पदों का चुनाव भी पूरा कर लिया जाना है. जिला परिषद के 25 सीटों में 15 सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमाया है. 25 जिला परिषद सदस्यों में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करनेवालों में निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व संतोष पासवान है.

नये जिला परिषद सदस्यों के नाम

संतोष पासवान भाग संख्या 01

नूतन सिंह भाग संख्या 02

बिरजू राउत भाग संख्या 03

बबीता देवी भाग संख्या 04

ममता देवी भाग संख्या 05

किरण कुमारी भाग संख्या 06

कविता देवी भाग संख्या 07

निशा कुमारी भाग संख्या 08

कल्पना कुमारी भाग संख्या 09

आलमगीर अंसारी भाग संख्या 10

मनोज राय भाग संख्या 11

महेंद्र यादव भाग संख्या 12

दिनेश्वर किस्कु भाग संख्या 13

शाहीना प्रवीण भाग संख्या 14

शीला देवी भाग संख्या 15

इमरान अंसारी भाग संख्या 16

अबु अख्तर भाग संख्या 17

बलवीर प्रसाद राय भाग संख्या 18

कविता चौधरी भाग संख्या 19

रीता देवी भाग संख्या 20

पिंकी कुमारी भाग संख्या 21

पुष्पा देवी भाग संख्या 22

अनिता हांसदा भाग संख्या 23

आनंद मसीह मुर्मू भाग संख्या 24

अनिमा सोरेन- भाग संख्या 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें