चिल्ड्रेन्स ब्रिटेनिका की 20 वोल्यूम मिल रही आधी कीमत पर-इंग्लिश नोवेल समेत कलाम रचित विंग ऑफ फायर की है डिमांड-प्रेमचंद, शरतचंद्र, जयशंकर प्रसाद व टैगोर की किताब भी कर रहे हैं लोग पसंदसंवाददाता, देवघरपुस्तक मेला में पहुंचे विजय बुक दिल्ली के स्टॉल पर एक साथ चिल्ड्रेन ब्रिटेनिका की 20 वोल्यूम पुस्तकें एक साथ उपलब्ध है. प्रोपराइटर अभय सिंह ने बताया कि यह पुस्तक छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है. यह पुस्तक इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका इंटरनेशनल लि लंदन से प्रकाशित है. पूरा वोल्यूम आधी कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इंग्लिश नोवेल फिक्शन-नन-फिक्शन सहित पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम रचित पुस्तकें विंग ऑफ फायर यूनाइटेड मेंस व अन्य की भी जबरदस्त डिमांड है. इसके अलावा लोग हंसराज रहबर की नेहरु बेनकाब, शरतचंद्र की अनमोल कहानियां, शचीन्द्र नाथ सान्याल की बंदी जीवन, प्रेमचंद्र रचित शतरंज के खिलाड़ी, प्रेम का उदय, पूस की रात, जयशंकर प्रसाद रचित कंकाल-तितली, कवि रविंद्र नाथ टैगौर की राजर्षि और अपनी दुनिया, त्याग का मूल्य, मोहनदास करमचंद गांधी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग, छात्रों के लिये ओल्ड डिक्शनरी व चिल्ड्रेन्स स्टोरी बैंक भी लोग प्रमुखता से पसंद कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
??????????? ?????????? ?? 20 ??????? ??? ??? ??? ???? ??
चिल्ड्रेन्स ब्रिटेनिका की 20 वोल्यूम मिल रही आधी कीमत पर-इंग्लिश नोवेल समेत कलाम रचित विंग ऑफ फायर की है डिमांड-प्रेमचंद, शरतचंद्र, जयशंकर प्रसाद व टैगोर की किताब भी कर रहे हैं लोग पसंदसंवाददाता, देवघरपुस्तक मेला में पहुंचे विजय बुक दिल्ली के स्टॉल पर एक साथ चिल्ड्रेन ब्रिटेनिका की 20 वोल्यूम पुस्तकें एक साथ उपलब्ध है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement