7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??????? ?????? ?? ??? ??? ?????? ?? ?? ????? ?????

ओके :: गर्भवती माताओं की बढ़ रही मृत्यु दर पर जतायी चिंता-अर्बन हेल्थ विषय पर जनप्रतिनिधियों संग स्वास्थ्य पदाधिकारियों की हुई बैठक- सर्वे के अनुसार संताल में 1000 पर 293 माताअों की हो जाती है मौत – तीन अर्बन हेल्थ सेंटर चल रहे हैं – देवघर के नंदन पहाड़ व कोरियासा में तथा मधुपुर में […]

ओके :: गर्भवती माताओं की बढ़ रही मृत्यु दर पर जतायी चिंता-अर्बन हेल्थ विषय पर जनप्रतिनिधियों संग स्वास्थ्य पदाधिकारियों की हुई बैठक- सर्वे के अनुसार संताल में 1000 पर 293 माताअों की हो जाती है मौत – तीन अर्बन हेल्थ सेंटर चल रहे हैं – देवघर के नंदन पहाड़ व कोरियासा में तथा मधुपुर में एक चल रहा है फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघरशहर के एक होटल में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की अोर से अर्बन हेल्थ के मुद्दे पर चिकित्सा पदाधिकारियों व निगम जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें गर्भवती माताअों बढ़ रही मृत्यु दर पर चिंता जतायी गयी. इससे पूर्व डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ डी तिवारी व अन्य ने कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान डीपीएम प्रतिमा कुमारी ने एक सर्वे का उल्लेख करते हुए कहा कि, प्रत्येक वर्ष संताल परगना में एक हजार गर्भवती माताअों में 293 की मौत हो जाती है. मगर इस मामले को सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाअों द्वारा छुपाया जाता है. मौत की सूचना देने पर विभाग समस्या का निदान निकालने का प्रयत्न करेगा. आइएमआर, एएमआर व नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के जरिये स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा दे सके. हेल्थ सेंटरों में सुविधा का लाभ लेना होगा. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में तीन अर्बन हेल्थ सेंटर चल रहे हैं. इसमें दो देवघर (नंदन पहाड़ व कोरियासा में) तथा एक मधुपुर में एक चल रहा है. आनेवाले दिनों में पांच नये अर्बन हेल्थ सेंटर खोले जाने की योजना प्रस्तावित है. इनमें से एक रोहिणी में खोलने पर विचार किया जायेगा. मौके पर डिप्टी मेयर नीतू देवी, पार्षद रीता चौरसिया, डॉ एसके सिन्हा, डॉ डी तिवारी. डॉ सुधीर प्रसाद समेत दर्जनों की संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें