देवघर: सदर अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लोगों को चक्कर काटना पड़ रहा है. प्रतिदिन दर्जनों लोग जन्म प्रमाण पत्र के लिए आते है और उल्टे पैर लौटना पड़ रहा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है. यहां तक पूछने पर सही से बात करने को तैयार नहीं है.
ऐसी स्थिति में लोग जाये तो जाये कहां. वहीं चांदडीह के रहनेवाले बलदेव पंडित अपनी पोती मांडवी कुमारी की जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 15 दिनों से आवेदन लेकर घूम रहे हैं.
प्रतिदिन आ रहे हैं. लेकिन अगले दिन आने की बात कह कर लौटा दिया जाता है. कुसमिल के सत्यम कुमार अपनी भांजी ओंकार ठाकुर का भी ऐसा ही हाल है. स्वास्थ्य विभाग में कु व्यवस्था का आलम है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जो कर्मी जन्म प्रमाण पत्र बना रहा था. हाल में ही सीएस डॉ अशोक कुमार ने तबादला कर दिया है. पद खाली है. उसके जगह दूसरे की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. ऐसी स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र कौन बनायेगा.