17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?????? ?? ?? ???? ??? ?? ?? ?? ?????? ????????

ओके :: पीएनबी की नई शाखा में हर पद पर रहेंगी महिलायें बोकारो अंचल कार्यालय से जगह खोलने की कवायद तेजमार्च तक महिला शाखा खुलने की है उम्मीदपीएनबी का लोगो भी लगा सकते हैं. संवाददाता, देवघर देशभर में अाधी आबादी को आगे बढ़ाने के इरादे से सरकार की अोर से लगातार प्रयास जारी है. इस […]

ओके :: पीएनबी की नई शाखा में हर पद पर रहेंगी महिलायें बोकारो अंचल कार्यालय से जगह खोलने की कवायद तेजमार्च तक महिला शाखा खुलने की है उम्मीदपीएनबी का लोगो भी लगा सकते हैं. संवाददाता, देवघर देशभर में अाधी आबादी को आगे बढ़ाने के इरादे से सरकार की अोर से लगातार प्रयास जारी है. इस दिशा में सबसे ज्यादा पहल बैंकिंग क्षेत्र में की जा रही है. जहां हर साल सैकड़ों महिलाअों व युवतियों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन पहली बार बाबाधाम की धरती पर नई शाखा की शुरूआत करने जा रहा है, जो पूरी तरह से महिला शाखा होगी. अंचल कार्यालय के सूत्रों से जानकारी के अनुसार, शाखा में प्रबंधक से लेकर सभी बैंक कर्मी महिलाएं होंगी. बोकारो में स्थापित बैंक के अंचल कार्यालय के निर्देश पर शाखा खोलने के लिए कई प्रमुख स्थलों का मुआयना किया गया. सूत्रों की मानें तो इसमें से एक साइट तो अधिकारियों को पसंद भी आ गयी है. बस, आंचलिक कार्यालय से स्वीकृति मिलते ही नये साल के मार्च महीने तक शाखा काम करने लगेगी. केंद्र सरकार की अोर से महिलाअों की सुविधा व सुरक्षा के ख्याल से देशभर में महिला शाखा खोलने की घोषणा की गयी थी. एसबीआइ ने शहर के तिवारी चौक पर महिलाअों को प्राथमिकता देते हुए शाखा की शुरूआत किया. इसमें महिला शाखा प्रबंधक व कर्मी संचालित कर रही हैं. मगर यह पूरी तरह से महिला शाखा नहीं है. पीएनबी प्रबंधन की अोर से शहर में पहली बार महिला शाखा की शुरूआत होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें