ट्रांसफॉर्मर समेत कई पोल के काटे तार, पांच सालों से अंधेरागांव की रोशनी पर लगी चोरों की नजरमोहनपुर. प्रखंड कार्यालय से महज आठ किमी दूरी पर बसे सिमरा गांव पहुंचने पर विकास के दावे अब भी धुंधले नजर आते हैं. कटवन पंचायत अंतर्गत इस गांव की लगभग 250 की दलित आबादी दिन ढलते ही पूरी रात लालटेन व ढिबरी के सहारे गुजारती है. लगभग पांच साल पूर्व इस गांव में बिजली सुलभ थी. लेकिन चोरों की नजर ऐसी पड़ी कि ट्रांसफॉर्मर गायब कर लिये व कई पाेल के तार काट लिये. स्थिति ऐसी है कि हर शाम होने से पूर्व ही ग्रामीण जल्द सुबह होने का इंतजार करते रहते हैं. सौ घरों वाले सिमरा गांव पहुंचने के लिए अबतक सड़क भी नहीं बन सकी है. जनप्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों के पास ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगायी, लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला. कहते हैं ग्रामीणभागीरथ यादव, बलदेव यादव, हरि किशोर यादव, प्रमोद यादव, नरेश यादव, भुखलाल यादव, जगदीश यादव, जितनी देवी, मालती देवी, बेबी देवी, जीता देवी, मंजू देवी, कलावती देवी आदि ग्रामीणों ने कहा कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिस कारण पांच सालों से वह अंधेरे में रहने को विवश हैं. पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों में उम्मीद है कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे.
BREAKING NEWS
???? ?? ????? ?? ??? ????? ?? ???
ट्रांसफॉर्मर समेत कई पोल के काटे तार, पांच सालों से अंधेरागांव की रोशनी पर लगी चोरों की नजरमोहनपुर. प्रखंड कार्यालय से महज आठ किमी दूरी पर बसे सिमरा गांव पहुंचने पर विकास के दावे अब भी धुंधले नजर आते हैं. कटवन पंचायत अंतर्गत इस गांव की लगभग 250 की दलित आबादी दिन ढलते ही पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement