Advertisement
15वां देवघर पुस्तक मेला कल से, तैयारी पूरी
देवघर : स्वयंसेवी संस्था महाविद्या की अोर से आयोजित 15वां देवघर पुस्तक मेला का शनिवार से आरमित्रा स्कूल परिसर में आगाज हो रहा है. मेला समिति की अोर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 19 दिसंबर से शुरू होने वाला यह मेला 28 दिसंबर तक चलेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे शनिवार की शाम […]
देवघर : स्वयंसेवी संस्था महाविद्या की अोर से आयोजित 15वां देवघर पुस्तक मेला का शनिवार से आरमित्रा स्कूल परिसर में आगाज हो रहा है. मेला समिति की अोर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 19 दिसंबर से शुरू होने वाला यह मेला 28 दिसंबर तक चलेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे शनिवार की शाम चार बजे मेले का उदघाटन करेंगे.
इस अवसर पर प्रांत के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार अौर कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि हाेंगे, वहीं देवघर विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए. विजयालक्ष्मी आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष सह संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय सभी का स्वागत करेंगे. यह जानकारी देवघर पुस्तक मेला समिति के सचिव निर्मल कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दी.
विद्वान होंगे सम्मानित
पुस्तक मेला समिति की अोर से दो विद्वानों को उदघाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है. गुवाहाटी से मेला में पहुंचने वाले असमी भाषी हिंदी के विद्वान डॉ क्षीरदा कुमार शइकीया को भाषा सेतु व व्यंग्य, रायपुर(छतीसगढ़) निवासी सह बाल साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रसिद्ध लेखक गिरिश पंकज को साहित्य सेवी सम्मान से नवाजा जायेगा.
प्रभात खबर की अोर से होंगे कई इवेंट
19 दिसंबर से शुरू होने वाले पुस्तक मेले में इस वर्ष भी प्रभात खबर की अोर से कई इवेंट्स आयोजित किये जायेंगे. सभी इवेंट्स दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक चलेगा. प्रभात खबर के इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी, जिसमें किसी भी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही विजयी प्रतिभागियों (प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले) को प्रभात खबर की अोर से पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement