Advertisement
24 घंटे बाद भी भूकंप के खौफ से उबर नहीं पाये देवघर के लोग
देवघर: भूकंप के झटके के 24 घंटे बाद भी देवघर जिले के लोग खौफ से पूरी तरह उबर नहीं पाये हैं. फिर कोई झटका न जाये इस आशंका से लोग ग्रस्त हैं. मधुपुर प्रतिनिधि के अनुसार,भूकंप के झटके आने के एक दिन बाद भी लोगों में दहशत है. भूकंप के दौरान अचानक आयी जोरदार आवाज […]
देवघर: भूकंप के झटके के 24 घंटे बाद भी देवघर जिले के लोग खौफ से पूरी तरह उबर नहीं पाये हैं. फिर कोई झटका न जाये इस आशंका से लोग ग्रस्त हैं.
मधुपुर प्रतिनिधि के अनुसार,भूकंप के झटके आने के एक दिन बाद भी लोगों में दहशत है. भूकंप के दौरान अचानक आयी जोरदार आवाज के संबंध में बुर्जगों का कहना है कि इस तरह की आवाज उन लोगों ने एक दो बार ही सुनी है. चंूकि भूकंप का केंद्र मधुपुर का जमनी बिल्ली था, इसलिए वहां के लोग और अधिक दहशत में है. भूकंप से दर्जनों गांव के सैकडों घरों में दरार पड़ गयी है. कई घर कमजोर व जर्जर हो गया है. लोगों में दोबारा भूकंप आने की संभावना का डर बना हुआ है.
सारठ प्रतिनिधि के अनुसार ,मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटका के बाद लोग डरे-सहमे हैं. जिले में पहली बार भूकंप के झटके को महसूस करनेवाले जय कुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी, नेहा कुमारी, खुशी कुमारी, नीलम कुमारी ने बताया कि पहले लोगों के मुंह से सुने थे और किताबों में पढ़े थे. कंपन महसूस करने के भर डर समा गया है. भूकंप के झटके से जोगियाटिकुर निवासी अनिल राय का मिट्टी का दीवाल गिर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement