चितरा: 80 साल से दो पक्षों के बीच चला आ रहा जमीन विवाद मंगलवार को सुलझा लिया गया. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के साथ चितरा थाना परिसर में ग्रामीणों व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की.
इस दौरान थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी शंकर रजवार व अंबिका राय के बीच 1933 से भूमि विवाद चला आ रहा था. आपसी सुलहनामा कर एसडीओ ने गांव की जमीन से बेदखल हुए अंबिका राय के हिस्से में 10 डिसमिल भूमि दिलाने के लिए तैयार कर लिया. मालूम हो कि जमीन मालिक के आवेदन पर उपायुक्त, देवघर ने एसपी को जमीन मालिक को कानूनी अभिरक्षा प्रदान करने का आदेश देते हुए एसडीओ से जमीन पर बने अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था.
एसडीओ द्वारा पूछे जोने पर जमीन मालिक ने बताया कि बसे लोगों को उजाड़ा नहीं जाय. इसके बाद थाना में शंकर रजवार व अन्य के साथ जमीन मालिक की बैठक हुई. गुजर बसर के लिए 18 परिवारों को कुल 144 डिसमिल जमीन देने पर सहमति बनी. ग्रामीणों ने शांति से रहने व मामले को यहीं समाप्त करने की बात कही. बैठक में अंबिका राय, षष्ठी रजवार, प्रकाश रजवार, दिवाकर रजवार, पैंतर रजवार, सावन कुमार राय, भरत रजवार आदि उपस्थित थे.