पालोजोरी में भूकंप के झटके से लोग सहमेफोटोः- मुनीलाल साह, संतोष साह प्रतिनिधि, पालोजोरी मंगलवार सुबह भूकंप के झटके के बाद लोग डर सहम गये. अपने अपने घरों से निकल कर लोग सभी खुले में आ गये. पहले एक दो सकेंड तक लोग यह समझ ही नहीं सके कि आखिर यह हो क्या रहा है. लेकिन जैसे ही उन्हें धरती डोलने की अंदेशा हुआ, जो जिस अवस्था में थे लगभग उसी अवस्था में घर से बाहर की ओर भागे. भूकंप का झटका इस कदर जोरदार था कि लोगों ने ऐसा महसूस किया. धरती के अंदर उथल-पुथल चल रहा हो. इस दौरान जोरदार आवाज भी सुनाई दिया. थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल में दो बार भूकंप के झटके महसुस हुए. पहली बार जहां यह झटका हल्का थी. दूसरी बार लगभग दो सेकंड के अंतराल पर यह काफी जोरदार झटकों में बदल गया. कई बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन काल में इस तरह धरती को डोलते नहीं महसूस किया है. भूकंप के कारण घरों की दीवारें जोरदार ढंग से हिलने लगी. कमरे में रखे आलमारी, टीवी, पलंग सहित अन्य सामान भी जोरदार आवाज के साथ हिलने लगे. भूकंप से कई घरों में दरार पड़ने की सूचना भी है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के क्षति की सूचना नहीं है. कहते हैं बुजुर्गअपने जीवन काल में इस तरह से धरती डोलने की घटना को महसूस नहीं किया है. कुर्सी पर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान उन्हें जोरदार आवाज के साथ झटका महसुस हुआ. पहले तो इसे समझ नहीं पाए लेकिन बाद में भूकंप का अहसास हुआ. मुनीलाल साहसुबह जोरदार आवाज के साथ धरती डोलने के तेज झटके महसूस किये. इससे पहले कभी ऐसी घटना उन्होंने नहीं महसूस की थी. कुछ दिनों पूर्व धरती पर कंपन का अनुभव नेपाल में आए भूकंप के दौरान महसुस किया था. इस बार का झटका काफी बड़ा और डरावना था. दुकान में काम कर रहे कारीगरों के साथ आनन-फानन में बाहर भागे.संतोष साह
BREAKING NEWS
???????? ??? ????? ?? ???? ?? ??? ????
पालोजोरी में भूकंप के झटके से लोग सहमेफोटोः- मुनीलाल साह, संतोष साह प्रतिनिधि, पालोजोरी मंगलवार सुबह भूकंप के झटके के बाद लोग डर सहम गये. अपने अपने घरों से निकल कर लोग सभी खुले में आ गये. पहले एक दो सकेंड तक लोग यह समझ ही नहीं सके कि आखिर यह हो क्या रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement