देवघर : पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान मतगणना को प्रभावित करने के आरोप में डीसी अरवा राजकमल ने छह मतगणनाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
इस संबंध में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश जारी कर सारवां प्रखंड के टेबल संख्या-नौ में मतगणना की निष्पक्षता को संदिग्ध नीयत से प्रभावित करने के प्रयास में नागेंद्र कुमार सिंह (नन मेडिकल असिस्टेंट), अनिल कुमार अोझा (लिपिक बाजार समिति) अौर परवेज आलम (उर्दू टंकक तथा प्रखंड कार्यालय, सारवां) के खिलाफ भादवि की धारा 77 के तहत कारवाई एवं विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है.
वहीं देवीपुर प्रखंड के लिए निर्धारित मतगणना केंद्र के टेबल संख्या-09 में कार्यरत जय प्रकाश नारायण (सहायक रिखिया उच्च विद्यालय सह मतगणना पर्यवेक्षक), प्रियेश कुंदन प्रसाद