देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कुमुदनी घोष रोड, बरमसिया मुहल्ले में एक दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सिंघवा मुहल्ला निवासी प्रमोद महथा ने आरोपित अमर महथा उर्फ छक्का के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज मामले नगर थाना कांड संख्या 718/13 में जिक्र है कि प्रमोद अपनी चाय दुकान में बैठा था. उसी दौरान छक्का आया और एक कप चाय पीया. चाय की कीमत सहित पूर्व का बकाया चार सौ रुपया मांगने पर उसने गाली दी. दुकान में रखे शीशी की जार तोड़ कर मारपीट की.
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.