14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाबंदी जमीन के वासिंदों को कानूनी दर्जा देने की मांग

मधुपुर : झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा की बैठक प्रखंड के दलहा पंचायत के नैयाडीह गांव में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा की एक बैठक तुलसी यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत कमेटी के गठन पर विस्तार से कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हुई. इसको लेकर सिंघो, लालपुर व जरियाटांड़ में अगली बैठक इसी सप्ताह किये जाने का […]

मधुपुर : झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा की बैठक प्रखंड के दलहा पंचायत के नैयाडीह गांव में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा की एक बैठक तुलसी यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत कमेटी के गठन पर विस्तार से कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हुई.

इसको लेकर सिंघो, लालपुर व जरियाटांड़ में अगली बैठक इसी सप्ताह किये जाने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि झालोमो पार्टी गरीब, दलित, अल्पसंख्यक सहित जनहित की पार्टी है.

लोगों को उनका हक और अधिकार की लड़ाई पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राज्य के विकास को लेकर तत्पर है. श्री यादव ने कहा कि संताल परगना में रह रहे जमाबंदी जमीन के वासिंदे को कानूनी दर्जा दिये जाने की जरूरत है. झालोमो के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम महीना में 25 दिन अलग-अलग इलाकों में चलता रहा है. इस दौरान लोगों का सहयोग और पार्टी को सम्मान मिला है.

उन्होंने कहा कि जनसहयोग से यह पार्टी मजबूत होकर सामने आयेगी. इस अवसर पर अमृत यादव, अंग्रेज यादव, किरण मंडल, तैमूर अंसारी, मुमताज अंसारी, तीतन पंडित, कारू पुजहर, अकल पुजहर, टेको कोल, खिरो महतो, लालू कोल, बूधन यादव, पतरू कोल, मुकेश यादव, सिकंदर, मनोहर यादव, गोपाल पंडित, गणोश यादव, जलेश्वर पुजहर, नागेश्वर चौधरी, जबु महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें