10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह : अश्लील तसवीर खींच करता था ब्लैकमेल

जसीडीह : थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला की एक युवती की अश्लील तस्वीर खींच कर ब्लैक मेल करने तथा अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर डाबरग्राम पुलिस लाइन क्षेत्र निवासी अक्षय कुमार पांडेय सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला की एक युवती की अश्लील तस्वीर खींच कर ब्लैक मेल करने तथा अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर डाबरग्राम पुलिस लाइन क्षेत्र निवासी अक्षय कुमार पांडेय सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह ग्रेजुएट है और जसीडीह के संथाली मुहल्ला में परिवार के साथ रहती है.

परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. इसी दौरान उसकी जान-पहचान डाबरग्राम की नीतू कुमारी पांडेय से हुई तो उसने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का अनुरोध किया. इसके बाद उसके घर में ट्यूशन पढ़ाने के लिए जाने लगी तो नीतू के भाई अक्षय पांडेय ने उसके साथ घनिष्ठता बढ़ाने लगा. इसी क्रम में तीन सितंबर 12 से पांच सितंबर 12 तक भारतीय विज्ञान कांग्रेस क्लब ले जाने के बहाने फर्जी कागजात बनाकर नीतू कुमारी पांडेय और अक्षय कुमार पांडेय उसे ग्वालियर ले गये.

जहां मेरी तबीयत खराब होने का फायदा उठा कर बेसुध हालत में कुछ अश्लील फोटो खींच लिया. इसके बाद से उसी फोटो के दिखाकर उसे और परिवार वालों को आरोपित ब्लैक मेल करने लगा. साथ ही पत्नी की तरह साथ रहने को मजबूर करता रहा और पैसे की भी मांग की. इतना ही नहीं कई दिन पूर्व अक्षय पांडेय अन्य तीन-चार लोगों के साथ उसके घर में घुस कर उसे खींच कर बाहर ले जाने लगा तो हो-हल्ला करने पर सभी भाग गया और जान मारने की धमकी दी. इसके बाद शिकायत देने थाना पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त युवती की शिकायत पर थाना कांड संख्या-359/815 दर्ज कर अक्षय कुमार पांडेय, नीतू कुमारी पांडेय आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें