किसानों को उपकरण मुहैया करायेगा कृषि निगम: कृषि मंत्री । फोटोः 10 चितरा 02 अधिकारी व कार्यकताओं से बातचीत करते मंत्रीचितरा. चितरा अतिथिशाला में बुधवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि जल्द ही कृषि निगम की स्थापना से किसानों को फायदे नजर आने शुरू हो जायेंगे. मंत्री ने कहा कि कृषि निगम स्थापना की स्वीकृति कैबिनेट से मिल गयी है. जिससे झारखंड राज्य कृषि निगम की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है. निगम ही बीज तैयार कर किसानों को उपलब्ध करायेगी. निगम ही किसानों को सारे उपकरण व यांत्रिक उपकराण उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेगा. किसानों को 75 फिसदी अनुदान पर बड़जोरी पैक्स में 400 व सारठ में 150 क्विंटल गेंहूं का बीज उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा कई स्कूलों में संसाधन मुहैया कराने के लिए काम किया जा रहा है. चितरा उवि, अनारकली इंटर महाविद्यालय व राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह उवि को आदर्श विद्यालय बनाया जायेगा. फोटोः 10 चितरा 03 वार्ता कर बाहर आते संघ के लोग कोयला संप्रेषण पर बनी सहमति चितरा. नौ दिसंबर से ठप कोयला संप्रेषण चालू करने के लिए एसपीएस (जेभी) कोल ट्रांसपोर्ट कार्यालय में गुरूवार को डंपर ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ वार्ता हुई. जिसमें कोयला परिवहन किराया के कटौती का पैसा वापस करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही शुक्रवार से कोयला सपे्रशण चालू करने पर सभी तैयार हुए. एसएपीएस के शंकर प्रसाद शर्मा व संघ में अध्यक्ष पीसी राय, ललित मश्रिा, पिंटू यादव, रौषन कुमार, रंजीत राय समेत दर्जनों डंपर मालिकों की वार्ता हुई.फोटो चितरा 01 प्रभात फेरी में शामिल लोग जनजागरण को ले निकाली प्रभात फेरीचितरा. जन जागरण के मकसद से विश्व मानवाधिकार दिवस पर स्थानीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय परिसर से प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार भोक्ता के नेतृत्व में गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गई. वीरेंद्र ने कहा कि दबे कुचलों को अधिकार दिलाना संगठन का दायित्व है. शांति, सामाजिक सदभावना, आपसी भाइचारा, मानवाधिकारों की रक्षा व जागरूकता फैलाने के मकसद से प्रभात फेरी निकाली गयी. मौके पर जनार्दन महतो, राधेश्याम महतो, गुणाधर महतो, गौतम मल्लिक, राकेश सिंह, प्रकाश सिंह, मुन्ना राय, राजेश पांडेय, रामजीत साह आदि थे.उपसमादेष्टा ने कोलियरी का जायजा लिया फोटोः 10 चितरा 04 जीएम व अन्य अधिकारी से वार्ता करते चितरा. इसीएल जोन में सितलपुर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मुख्यालय के उपसमादेष्टा आरपी सिंह ने कोलियरी की सुरक्षा का जायजा लिया. महाप्रबंधक एके धर के साथ बातचीत कर हालात की जानकारी ली. आरपी सिंह ने बताया कि 10 वॉकी टॉकी उपलब्ध कराने की मांग प्रबंधन से की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सहायक समादेष्टा की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. मौके पर खनन महाप्रबंधक बीके सिंह, कैंप प्रभारी वाईसी रजवार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??????? ?? ????? ?????? ??????? ???? ????: ???? ??????
किसानों को उपकरण मुहैया करायेगा कृषि निगम: कृषि मंत्री । फोटोः 10 चितरा 02 अधिकारी व कार्यकताओं से बातचीत करते मंत्रीचितरा. चितरा अतिथिशाला में बुधवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि जल्द ही कृषि निगम की स्थापना से किसानों को फायदे नजर आने शुरू हो जायेंगे. मंत्री ने कहा कि कृषि निगम स्थापना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement