रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् कल सेफोटो : स्वामी सत्यानंदजी का अनिवार्य रुप से लगा लें – कई देशों से पहुंचे भक्त, तैयारी पूरी संवाददाता, रिखियापीठपरमंहस स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में 12 से 16 दिसंबर तक शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् आयोजित किया जायेगा. अनुष्ठान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार की सुबह आठ बजे यज्ञ का ध्वजारोहण होगा तथा संध्या छह बजे तक पंडितों द्वारा शतचंडी पूजा की जायेगी. 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे शतचंडी पूर्णाहुति होगी व सीता-राम विवाह होगा. अनुष्ठान में रिखिया की कन्याओं द्वारा कीर्तन-भजन प्रस्तुत किया जायेगा. स्वामीजी के अनुसार हम सभी देवी मां के संतान हैं और जब हम अपने ह्दय को खोलकर उनके पास जाते हैं तो वे कभी भी हमें अपने प्रेम से वंचित नहीं करती हैं. जैसे वर्षा का जल फूल, कांटे व मोथे को बराबर मात्रा में पोषित करता है उसी प्रकार देवी मां का प्रेम भी हम सभी का पोषण करता है. पांच दिवसीय अनुष्ठान में कई देशों से भक्त पहुंचे हैं. इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, बुल्गारिया, ग्रीस, ब्राजील, न्यूजीलैंड, स्पेन आदि देशों के भक्त शामिल हैं.
BREAKING NEWS
????????? ??? ?????? ??????? ?? ???? ???????? ?? ??
रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् कल सेफोटो : स्वामी सत्यानंदजी का अनिवार्य रुप से लगा लें – कई देशों से पहुंचे भक्त, तैयारी पूरी संवाददाता, रिखियापीठपरमंहस स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में 12 से 16 दिसंबर तक शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् आयोजित किया जायेगा. अनुष्ठान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement