देवघर: पंचायत चुनाव में सभी पदों के लिए मतों की गिनती 13 से 17 दिसंबर तक देवघर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम व मधुपुर कॉलेज तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल में होगा. मतगणना कार्य में कुल 555 कर्मियों को लगाया जायेगा. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान(पीटीआइ) में दो चरणों में देवघर व मधुपुर के मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि मतों की गिनती सीसीटीवी की निगरानी में होगी. पहले दिन 13 दिसंबर को सभी प्रखंडों में चार-चार पंचायतों के सभी पदों के मतों की गिनती होगी. उसके बाद 14 दिसंबर से पांच-छह पांच पंचायतों के मतों की गिनती निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा प्रत्येक दिन मतगणना कर्मियों को बदला जायेगा.
एक टेबुल में तीन मतगणनाकर्मी रहेंगे, उन्हें हर रोज प्रखंडवार बदल दिया जायेगा. जो मतगणनाकर्मी एक प्रखंड में गिनती कार्य में लगेंगे अगले दिन वे मतगणनाकर्मी दूसरे प्रखंड में गिनती कार्य में लगाये जायेंगे. इसका प्रत्येक दिन रेंडमाइजेशन होगा. डीसी ने कहा कि मतगणना कर्मियों पूरी तरह निष्पक्षता व सजगता के साथ मतगणना कार्य करना है. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की गोपनीयता नहीं रहेगी. मधुपुर अनुमंडल में मतगणना कार्य जिस पंचायत में पूर्ण हो जायेगा उन कर्मियों को देवघर अनुमंडल में लगाया जायेगा. प्रशिक्षण में निर्वाची पदाधिकारियों ने कर्मियों वार्डवार व टेबुलावार तकनीकी प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर एसी भगवान झा, एसडीओ एसके गुप्ता, रामवृक्ष महतो, सुधीर कुमार दास व दिलीप कुमार सिंह आदि थे.