मधुपुर: मदनकट्टा व विद्यासागर के बीच शुक्रवार को डाउन रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. बताया जाता है कि रेलवे पोल संख्या 276/14 के निकट पटरी टूट गयी थी. इस बीच मधुपुर स्टेशन से 5.05 बजे सुबह बैद्यनाथधाम-आसनसोल इएमयू ट्रेन खुल कर मदनकट्टा तक पहुंच चुकी थी.
मदनकट्टा से इएमयू खुलने ही वाली थी कि ट्रैक मेन की नजर टूटी रेलवे पटरी पर पड़ी. सूचना विद्यासागर व मदनकट्टा स्टेशन मास्टर समेत अन्य अधिकारियों को दी गयी. आनन-फानन में इएमयू को मदनकट्टा स्टेशन पर ही रोक दी गयी. इस दौरान डाउन लाइन की ओर से परिचालन 5.15 बजे से सात बजे तक बंद रहा. जिससे बाघ एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन पर, बैद्यनाथधाम-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस मधुपुर होम सिग्नल पर, बैद्यनाथधाम-आसनसोल-2 इएमयू शंकरपुर स्टेशन में, विभूति एक्सप्रेस जोड़ामो स्टेशन पर, लालकिला एक्सप्रेस मथुरापुर स्टेशन पर खड़ी रही.
रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने टूटे रेलवे पटरी की मरम्मत की गयी. सुबह सात बजे से रेल परिचालन डाउन लाइन पर सामान्य हुआ. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ठंड के कारण रेलवे लाइन टूटा था. इससे पूर्व गुरुवार को भी अप लाइन में पोल संख्या 266/1 के पास रेल पटरी टूटने से परिचालन बाधित हो गया था.