देवघर: यातायात पुलिस ने शुक्रवार को कुंडा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में पुलिस ने दर्जनों वाहन जब्त किये. इस दौरान कई वाहनों को प्रतिवेदन देकर कोर्ट भेज दिया.
वहीं करीब दो दर्जन बाइक सहित चार पहिया वाहनों से यातायात नियम के उल्लंघन में करीब 20 हजार रुपये की फाइन वसूली की. अभियान के दौरान यातायात प्रभारी हरेंद्र चौधरी सहित एएसआइ विजय कुमार, विजय मंडल व कई यातायात जवान भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, हर दिन यातायात विभाग किसी न किसी क्षेत्र में अभियान चला रही है. इस क्रम में सामथ्र्यवान वाहन मालिकों को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है. वहीं निरीह वाहन वालों से ही फाइन वसूली होता है.
दो दिन पूर्व एक डीएसपी के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने अभियान चलाया था. उस दौरान बिहार के एक विधान पार्षद की बिना नंबर की सफेद इंडिगो व एक होटल व्यवसायी की बुलेट गाड़ी को यातायात पुलिस ने बिना फाइन वसूली के ही नगर थाने से छोड़ दिया था. इस संबंध में यातायात पुलिस कर्मी ने कहा कि प्रभारी यातायात सार्जेट मेजर ने इंडिगो की कागजात देखी थी.