देवघर: शुक्रवार दोपहर फिर एक बार नगर थाना में अचानक आग लग गयी. इस दौरान थाना में एक बड़ा हादसा टल गया. बाहर रखी मालखाना की पुरानी गाड़ियों में आग लगने से धू-धू कर पुरानी मोटरसाइकिल जलने लगी. थाना के अधिकारियों व कर्मियों की उस पर नजर पड़ी. पहले आग बुझाने का प्रयास किया गया. फिर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी.
सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे तथा आग पर काबू पाया. घटना में एक-दो पुरानी बाइक की सीट सहित अन्य सामान जल गया. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पायी. अगर समय रहते जानकारी नहीं मिलती तो फिर थाने में बड़ा हादसा हो सकता था.
कहीं साजिश तो नहीं
आखिर थाना के मालखाना के सामान में ही क्यों आग लगती है!. यह घटना पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा करती है. कुछ दिन पूर्व भी महिला थाना के कमरे में नगर थाना के पुराने मालखाना में आग लग गयी थी. इसमें मालखाना का सारा सामान भी जल गया था.
नहीं तैयार हुई मालखाना की इनवेंटरी
नगर थाना में आग लगने के माह भर बीतने के बाद भी इनवेंटरी तैयार नहीं हो सकी है. घटना के बाद इनवेंटरी तैयार करने के लिए दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति हुई थी. बावजूद यह मामला अब ठंडा बस्ता में चला गया.