देवघर: राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग बड़ा उद्योग बन गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विभाग ही इसमें अव्वल है. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि देवघर में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह का स्थानांतरण खुद मुख्यमंत्री ने अपने हस्ताक्षर से किया है, अब उनका स्थानांतरण रोकने के लिए विधान सभा स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने पत्र लिखा है.
स्पीकर के पत्र पर सीएम ने अपने ही हस्ताक्षर पर रोक लगा दी है. सांसद का दावा है कि सीएम व स्पीकर दोनों के पत्रों का प्रमाण उनके पास है. बिना प्रमाण के वह कुछ नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि सीएम के अधीन विभाग देवघर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में पूर्व कार्यपालक अभियंता ने ताला जड़ दिया है, कर्मियों को धमका रहे हैं. इसकी शिकायत वर्तमान कार्यपालक अभियंता डीसी से करते हैं, बावजूद दबाव में डीसी भी इस पर कदम उठाने से बच रहे हैं. इस मामले में डीसी को सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए.उन्होंने कहा कि अवैध खनन जहां-जहां हो रहे हैं, उसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए.
सांसद ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद व झाविमो मुसलिम वोट बटोरने के लिए असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर दंगा भड़काने की साजिश कर रही है और आरोप उल्टे उन पर लगा रही है. वोट के सौदागर हिंदू-मुसलिम को बांटकर विकास को पीछे ठेलना चाहती है. लेकिन जनता ने केवल विकास का साथ देने का मन बना लिया है. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने देवघर-बासुकीनाथ सोलर स्ट्रीट लाइट में अनुदान 30 से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दी है. इस अवसर पर राकेश रंजन बुलबुल, संतोष उपाध्याय, नारायण दास, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पप्पू राव, संजय राय, संजय गुप्ता व ललन दुबे आदि थे.