7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ????? ?? ???????? ?? ???? ???? ????? ??

पूर्ण बोर्ड का प्रस्ताव भी नहीं उतरा धरातल परहाल : नगर निगम देवघर संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम बोर्ड गठन का छह माह पूरा होने वाला है. छह माह में दो बार पूर्ण बोर्ड की बैठक हुई. पहली बैठक 10 जुलाई एवं दूसरी 10 अक्तूबर को हुई. देवघर के समुचित विकास के लिए दो बोर्ड […]

पूर्ण बोर्ड का प्रस्ताव भी नहीं उतरा धरातल परहाल : नगर निगम देवघर संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम बोर्ड गठन का छह माह पूरा होने वाला है. छह माह में दो बार पूर्ण बोर्ड की बैठक हुई. पहली बैठक 10 जुलाई एवं दूसरी 10 अक्तूबर को हुई. देवघर के समुचित विकास के लिए दो बोर्ड मीटिंग में कुल 59 एजेंडे पर चर्चा हुई. निर्धारित एजेंडे में से अधिकांश पर जनप्रतिनिधियों की सहमति भी बन गयी. लेकिन, बोर्ड मीटिंग में लिये गये प्रस्ताव को शत प्रतिशत धरातल पर नहीं उतारा जा सका है. नतीजा बोर्ड मीटिंग में लिये गये प्रस्ताव के बाद भी निगम क्षेत्र की जनता बुनियादी संकट से जूझ रहे हैं. बोर्ड मीटिंग के फैसले पर गौर करें तो नागरिक सुविधा के लिए जगह-जगह एलइडी लाइट लगाने, टाउन हॉल व सुविधा होटल को ध्वस्त कर मल्टीप्लेक्स भवन बनाने, पुख्ता यातायात व्यवस्था के लिए सात जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने, जहां-तहां कचरा फेंकने पर जुर्माना वसूलने, राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए निगम क्षेत्र के तालाबों की बंदोबस्ती, मोबाइल टाबर से रिनुअल शुल्क वसूलने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साठ कुष्ठ रोगियों के लिए आवास निर्माण करने आदि पर सहमति बनी थी. लेकिन, इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका है.——————————–‘बोर्ड मीटिंग में लिये गये फैसले को धरातल पर उतारा जायेगा. मेयर भी फैसले को धरातल पर उतारने के प्रति गंभीर हैं. ताकि इसका लाभ नगर निगम क्षेत्र की जनता को मिल सके.’- एसके पांडेयनगर आयुक्त, नगर निगम देवघर.———————————–पहली बोर्ड मीटिंग में 17 में 14 एजेंडे पर लिया गया था प्रस्ताव : – देवघर को स्मार्ट सिटी के लिए विभाग को भेजेगा प्रस्ताव- नागरिकीय सुविधा मद से एलइडी लाइट पर दो करोड़ रुपये खर्च – मोबाइल टावर से रिनुअल शुल्क वसूलेगा 25 हजार रुपये- राजस्व बढ़ोतरी के लिए विद्युत विभाग से एक फीसदी एवं भूमि-भवन निबंधन से दो फीसदी अधिभार वसूलेगा- जहां-तहां कचरा फेंकने पर जुर्माना- नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाबों की बंदोबस्ती- 12 सदस्यीय सफाई कमेटी एवं सात सदस्यीय बिल्डिंग बॉयलॉज निर्माण कमेटी बनाया जायेगा- स्वच्छ भारत मिशन के तहत के तहत होगा शौचालय का निर्माण- मेला में पथ निर्माण पर 24 लाख एवं चापानल मरम्मत, टैंकरों से जलापूर्ति पर 59 लाख खर्च ————————————–दूसरी मीटिंग में 42 एजेंडे पर हुई थी चर्चा – टाउन हॉल व सुविधा होटल को ध्वस्त कर मल्टीप्लेक्स भवन बनाने का निर्णय – मदरसा सहित अन्य जमीन की घेराबंदी पर बनी सहमति- निगम में शामिल 44 गांवों में होगा रोशनी व पेयजल का पुख्ता इंतजाम- बिग बाजार के समीप पार्किंग स्टैंड बनाने पर सहमति- कचरा डंप करने के लिए कुंडा थाना क्षेत्र के चमड़ीडीह में जगह की स्वीकृति- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साठ कुष्ठ रोगियों के लिए आवास निर्माण- टावर चौक से बेलाबगान तक नाला निर्माण – नगर निगम में शामिल सभी गांवों के प्रमुख हिस्सों में रोशनी का पुख्ता इंतजाम – यातायात व्यवस्था के सफल संचालन के लिए निगम क्षेत्र में सात जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की सहमति – मदरसा सहित निगम के खाली जमीन की घेराबंदी का फैसला- स्पेशल फंड से मानसरोबर तालाब की साफ-सफाई का फैसला – रांची बॉयलॉज के अनुसार प्रस्तावित मोबाइल टावर किराया की वसूली तत्काल प्रभाव से लागू – विभिन्न वार्ड क्षेत्रो में पीसीसी सड़क निर्माण- ड्रॉय जोन में जलापूर्ति सुनिश्चित करना- बीपीएल कोटि के लोगों को नि:शुल्क पानी टैंकर उपलब्ध कराने पर सहमति बनी- ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर प्राइवेट कंपनी को आमंत्रण देने पर सहमति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें