ऊपरजमनी गांव में खेलने के दौरान बच्चों ने गेंद समझ मारा पत्थरदेसी बम फटने से तीन बच्चे घायल, एक जिंदा बम बरामदफोटो मेल से प्रतिनधि, सारवांसारवां थाना क्षेत्र के रक्ति पंचायत अंतर्गत ऊपरजमनी गांव बहियार के धान के खेत में देसी बम फटने से तीन बच्चे घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के चनकु दास की बेटी अनीता कुमारी (13), राधे दास की पुत्री सुधा कुमारी (11) व ललन दास (8) खेत में बकरी चराने बहियार के खेत गये थे. उसी दौरान खेत में अलग अलग जगह पर रखे देसी बम को गेंद समझ कर पत्थर मारा. पत्थर लगते ही उसमें से एक बम फट गया. बम फटने से तीनों बच्चे घायल हो गये. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटनास्थल का मुआयना किया. ग्रामीणों को उक्त स्थल से दूर रहने का भी निर्देश दिया. छानबीन के क्रम में एक जिंदा देसी बम पुलिस ने बरामद किया.थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण किसी को डराने की नीयत से अलग-अलग जगह पर बम रखा गया होगा. जांच की जा रही है अनुसंधान के बाद ही मामले का उदभेेदन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
???? ?? ???? ?? ??? ????? ????, ?? ????? ?? ?????
ऊपरजमनी गांव में खेलने के दौरान बच्चों ने गेंद समझ मारा पत्थरदेसी बम फटने से तीन बच्चे घायल, एक जिंदा बम बरामदफोटो मेल से प्रतिनधि, सारवांसारवां थाना क्षेत्र के रक्ति पंचायत अंतर्गत ऊपरजमनी गांव बहियार के धान के खेत में देसी बम फटने से तीन बच्चे घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement