– मुकेश सिंह हत्याकांड
– आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व उनके वाहन चालक सोनू शर्मा की हुई थी हत्या
– 27 अगस्त को कुमड़ाबाद के पास घटी थी घटना
देवघर : आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह तथा उनके वाहन चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने अनुसंधान कर पांच काराधीन आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.
आइओ राम मनोहर शर्मा ने अनुसंधान पूरी कर पांच आरोपितों मंतोष यादव, दिनेश यादव, पांचू राउत, चंचल साह उर्फ चंद्रकांत प्रसाद सोनी और अमित उर्फ अमित कुमार सोनी के विरुद्ध आरोपों को पुलिस ने सही ठहराते हुए चाजर्सीट दाखिल किया है. सभी आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 147, 148, 149,302, 435, 379 व 34 को सही ठहराया है. इस मामले के अन्य दो नामजद संजय यादव, प्रकाश मंडल व 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा गया है.
क्या है मामला
जसीडीह थाने के कुमड़ाबाद गांव के निकट मुकेश सिंह व सोनू शर्मा को लोगों ने पीट-पीट कर 27 अगस्त 2013 को हत्या कर दी थी. घटना के संदर्भ में मृतक मुकेश सिंह के ससुर रामस्वरूप राय के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या 341/13 दर्ज हुआ जिसमें सात को नामजद तथा 40-50 को अज्ञात आरोपित बनाया गया है.
दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि बोलेरो को भी आग के हवाले कर दिया गया था तथा वाहन में रखे 25 हजार रुपये भी लूट लिया था.