7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 मामलों में हुआ सुलह

देवघर : सिविल कोर्ट परिसर में मेगा लोक अदालत के तीसरे दिन 12 बेंचों के माध्यम से 160 मामलों में सुलह हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र ने लोगों से अनुरोध किया कि लोक अदालत सबसे सरल मार्ग है. इसका लाभ लें और मुकदमों का निबटारा कराएं. इसके पूर्व 350 मामलों में […]

देवघर : सिविल कोर्ट परिसर में मेगा लोक अदालत के तीसरे दिन 12 बेंचों के माध्यम से 160 मामलों में सुलह हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र ने लोगों से अनुरोध किया कि लोक अदालत सबसे सरल मार्ग है. इसका लाभ लें और मुकदमों का निबटारा कराएं.

इसके पूर्व 350 मामलों में सुलह हो चुका है. मेगा लोक अदालत के तीसरे दिन सबसे ज्यादा बीएसएनएल के मुकदमों में सुलह हुआ. इसके 50 पक्षकारों ने सुलह के आधार पर अपना वाद खत्म करने पर सहमति जतायी.

इस विभाग को 1.95 लाख रुपयों की वसूली अदालत के माध्यम से हुई. दूसरे स्थान पर स्टेट बैंक रहा. इसमें 12 मामलों में सुलह तय हुआ. तीसरे स्थान पर इलाहाबाद बैंक के मामलों में पक्षकारों ने सुलह किया.

लाखों रुपये वसूली इन दोनों बैंकों को हुई. कोर्ट परिसर में वनांचल ग्रामीण बैंक, वन विभाग, बिजली विभाग के मुकदमों, एसडीएम कोर्ट के मुकदमों में सुलह हुआ. सभी सुलह तय किये मुकदमों का निबटारा 23 नवंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के अवसर पर किया जायेगा.

बनाये गये हैं कई स्टॉल : कचहरी परिसर में लोगों की भीड़ को देखते हुए सुविधा के लिए पंडाल बनाया गया है. इसमें अलग-अलग विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है. बीएसएनएल, एसबीआइ, इलाहबाद बैंक, आजीविका फाइनांस आदि के स्टॉल में लोगों ने अपने-अपने लोन संबंधी मामलों की जानकारी ली.

आज भी मामलों में होगा सुलह : मेगा लोक अदालत 22 नवंबर तक जारी रहेगा. मेगा लोक अदालत दिन के साढ़े तीन बजे से लगायी जायेगी. संभावना है कि शुक्रवार को भी काफी संख्या में पक्षकार जुटेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत 23 नवंबर को दिन के 10:30 बजे से शुरू होगा. सबसे अधिक लोग आखिरी तिथि को जुटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें