एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन -जय श्री श्याम से गूंजा मंडप-कलाकारों ने की एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कियेसंवाददाता, देवघरअगहन मास कृष्ण पक्ष एकादशी पर कास्टर टाउन स्थित श्याम परिवार भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार के गायकों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहायी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य गायक संजु दाधिच ने गणेश वंदना ‘कीर्तन है श्याम को आओ हे गणराज…’,से की. इसके बाद परिवार के गायकों ने भजनों की झड़ी लगा दी. मौके पर झावर मल दाधिच, सन्नी केसरी, महेश मिश्रा, किशन अग्रवाल, रमा देवी दाधिच, नेहा शर्मा, पूनम देवी आदि गायक-गायिकाओं ने बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाय.., भगवान मिल जाते पर मां नहीं मिलती.., मंगलवार तेरा है-शनिवार तेरा है.., बजरंगी संभालो परिवार तेरा है.., एक आश तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है.., पट खोलो जरा दानी हम द्वार तेरे आये.., कैसे स्वामी तुने काया नाथ बांधी एक दिन के पीछे एक रात बांधी.., आदि प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सोनू वर्णवाल, उत्तम साह, दीपक कुमार साव, राहुल टिबड़ेवाल, अरविंद चौधरी, राजेश तिवारी, श्याम केसरी, प्रताप केसरी, सुरेश केसरी, रविंद्र गुप्ता, राम किशन खोवाला, संजय चौधरी, सराेज गुप्ता, सावित्री देवी, निर्मला चौधरी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
?????? ?? ??? ?????? ?? ?????
एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन -जय श्री श्याम से गूंजा मंडप-कलाकारों ने की एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कियेसंवाददाता, देवघरअगहन मास कृष्ण पक्ष एकादशी पर कास्टर टाउन स्थित श्याम परिवार भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार के गायकों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement