देवघर : डिग्री वन के असफल छात्रों को ग्रेस देकर पास करने की मांग को लेकर अभाविप की ओर अनिश्चितकालीन तालाबंदी के कारण दूसरे दिन भी देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व आरडी बाजला कॉलेज में कामकाज ठप रहा.
इसी बीच एएस कॉलेज में गेट खुलवाने को लेकर कॉलेज कर्मी व परिषद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. मामला मारपीट, गाली-गलौज व पत्थरबाजी तक जा पहुंचा.
मामले को लेकर कॉलेज के प्रधान सहायक सदानंद सिंह ने प्राचार्य को लिखित शिकायत दी है कि एएस कॉलेज में प्रवेश करते समय परिषद के छात्रों ने गाली-गलौज करने के साथ ही ईंट, पत्थर चलाया और धमकी दिया गया कि बाहर निकलो जान मार देंगे.
वहीं परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर थाना को आवेदन देकर शिकायत किया है कि कॉलेज के प्रधान सहायक सदानंद सिंह व प्रभारी प्राचार्य डॉ पशुपति राय ने संगठन मंत्री दीपक कुमार शर्मा को कॉलेज के अंदर खींच कर मारपीट की तथा उसके कपड़े फाड़ दिये. वहीं शरीर में जगह-जगह चोट के निशान हैं.