देवघर : सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के मद्देनजर चार दिवसीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रथम दिन 12 बेंचों के माध्यम से दौ से भी अधिक मामलों में समझौता तय हुआ. विशेष तौर पर बीएसएनएल के मामलों में सुलह हुआ.
इस मौके पर एक लाख 72 हजार 143 रुपये की वसूली दूर संचार निगम को हुई. इसके अलावा वनांचल ग्रामीण बैंक, एसबीआइ देवघर शाखा, वन विभाग, विद्युत विभाग, माप तौल विभाग, फेमिली कोर्ट के मामलों के पक्षकार जुटे. एसबीआइ के वरीय अधिकारी नहीं रहने से सर्टिफिकेट केसों में सुलह नहीं हो पाया. पक्षकार अपने मामलों के संबंध में जानकारी पाये. 21 नवंबर को वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और विशेष रियायत ऋणधारकों को देने का प्रयास करेंगे.
हरेक बेंच में मामलों की सुनवाई व समझौता तय कर पक्षकारों को 23 नवंबर को उपस्थित रहने की हिदायत दी गयी. हरेक बेंचों का जायजा प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र ले रहे थे.
एसबीआइ ने बनाया पंडाल
कचहरी परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बड़ा पंडाल बनाया गया है जिसमें मामलों की सुनवाई की गयी. 19 से 22 नवंबर तक इसमें मेगा लोक अदालत लगेगा.
पश्चात राष्ट्रीय लोक अदालत 23 नवंबर को होगा जिसमें हजारों मामलों का निबटारा सुलह के आधार पर होगा.
एसबीआइ की ओर से ऋणधारकों को 20 से 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी गयी है. इसे सफल बनाने के लिए मेगा लोक अदालत लगाया गया है. काफी संख्या में एडवोकेट भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.