अब तक वरीय पुलिस अधिकारियों ने नहीं दिया सुपरविजन रिपोर्ट
देवघर : आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड के 90 दिन पूरे होने वाले हैं. 28 नवंबर को इस कांड के तीन महीने बीत जायेगा किंतु अब तक कांड का मुख्य आरोपित संजय यादव पुलिस पकड़ से बाहर है. इस कांड में अब पुलिस का रवैया शिथिल पड़ गया है. अब तक आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कुर्की वारंट भी लेना उचित नहीं समझा.
वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी तक नहीं किया. और तो और वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले में अब तक सुपरविजन रिपोर्ट भी नहीं निकाला जा सका है. ऐसे में मृतक के परिजनों को अब यह लग रहा है कि कहीं पुलिस द्वारा आरोपित पक्ष को लाभ पहुंचाने की तो मंशा नहीं है.
इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि समय अभी है, सुपरविजन रिपोर्ट निकल जायेगा. समय-समय पर मामले का स्टेटिक सुपरविजन कराया गया है किंतु रिपोर्ट नहीं निकला है. जहां तक आरोपित की गिरफ्तारी व कुर्की की बात है अभ्युक्तिकरण के बिंदु का ही इंतजार था. बहुत जल्द यह करा लिया जायेगा.