प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा. उपायुक्त ने इस दौरान लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. एसपी ने कहा कि प्रत्याशी किसी प्रकार की गड़बड़ी करने का प्रयास ना करें. प्रशासन की प्रखंड के सभी बूथों पर कड़ी नजर रहेगी.
चुनाव के दौरान प्रत्याशी द्वारा किसी प्रकार का उपद्रव फैलाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपद्रव फैलानेवालों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि कई पंचायतों के मतदान केन्द्र व प्रत्याशियों पर प्रशासन द्वारा कड़ी निगाह रखी जायेगी.