-प्रभात खबर टोली-
-पॉकेट से मिला सुसाइडल नोट
-परिजनों ने कहा: प्रताड़ना से तंग आकर दे दी जान, प्राथमिकी दर्ज
-सूचना मिलने के चार घंटे बाद रेल पुलिस पहुंची घटनास्थल
-लाश का 70 प्रतिशत अंशकुत्तों ने नोच खाया
जसीडीह/देवघरः हावड़ा-दिल्ली रेल खंड स्थित शंकरपुर-जसीडीह स्टेशन के बीच पोल संख्या 320/9/7 के समीप देवघर के आभूषण दुकानदार सपन कुमार चक्रवर्ती (45) की क्षत-विक्षत लाश रेल पुलिस को मिली है. मृतक जलसार रोड स्थित महावीर व्यायामशाला के समीप का रहने वाला है. उनकी दुकान एसबी राय रोड स्थित पराशर प्लाजा मार्केट में मां संतोषी ज्वेलर्स है.
बताया जाता है कि सपन 16 नवंबर से ही लापता था. उसके पॉकेट से रेल पुलिस ने एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है, जिसमें कई लोगों से कर्ज लेने से प्रताड़ित होने का जिक्र है. घटनास्थल के समीप से मृतक का मोबाइल व सिम-कार्ड भी मिला है किंतु मोबाइल की बैटरी गायब थी. शव को रेल पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में जसीडीह रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मृतक के पॉकेट से सुसाइडल नोट मिला है. पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. सुसाइडल नोट में जिसके नाम का जिक्र है सभी को आरोपित बनाया जायेगा.
– राम सागर राम, रेल डीएसपी, धनबाद