10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक सहित दो की मौत

पालोजोरी/जामा: पालोजोरी-दुमका मुख्य पथ पर भुरकुंडी पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने ऑटो (जेएच 04 जी-0983) को टक्कर मार दी. इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में ऑटो में सवार चालक सहित दो की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों मृतक व जख्मी दुमका जिला अंतर्गत […]

पालोजोरी/जामा: पालोजोरी-दुमका मुख्य पथ पर भुरकुंडी पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने ऑटो (जेएच 04 जी-0983) को टक्कर मार दी. इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में ऑटो में सवार चालक सहित दो की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों मृतक व जख्मी दुमका जिला अंतर्गत जामा थाना क्षेत्र के तीनघरा निवासी हैं.

दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई. ऑटो में सवार तीनों लोग पालोजोरी से तीनघरा जा रहे थ़े इसी क्रम में भुरकुंडी के पास अज्ञात भारी वाहन से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. तीनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए सीएचसी लाया गया़ वहां इलाज के दौरान बीरबल रजक (18 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में मंटा खिरहर (21 वर्ष) की मौत हो गयी.

गंभीर रूप से घायल हराधन मिस्त्री को पालोजोरी से देवघर रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऑटो को देखकर ही लगता है कि टक्कर काफी जोरदार रही होगी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक आरके सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो व एएसआइ ब्रह्मेश्वर पाठक घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन की.

बीडीओ मनोज कुमार ने दोनों मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करवाया तथा जामा बीडीओ से पारिवारिक सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिए बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें