ओके :: एसबीआई की सीडीएम मशीन बनी शोभा की वस्तु फोटो संख्या-4प्रतिनिधि, मधुपुर शहर के रामयश रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के दरवाजे के पास लगा कैश डिपोजिट मशीन पिछले चार दिनों बंद है. मशीन से ग्राहक न तो पैसा जमा कर पा रहे है न ही इससे राशि की निकासी हो पा रही है. ग्राहकों ने बताया कि मशीन में पैसा भर जाने के बाद कर्मियों द्वारा मशीन खराब रहने की सूचना लगा दी जाती है. ग्राहकों का कहना है कि पूरे महीने में औसतन बीस दिन यह मशीन खराब ही रहती है. बैंक की लापरवाही के कारण उन लोगों को पैसा जमा करने में परेशानी होती है. बताया जाता है कि बैंक प्रशासन ने बैंक अवधि खत्म होने या छुट्टी के दिनों में भी पैसे निकासी व जमा के लिए मशीन दरवाजे के बाहर लगवाया था. प्रत्येक एक या दो दिन में मशीन में पैसा भर जाता है और उसे समय पर निकाला नहीं जाता है. इस कारण मशीन काम करना बंद कर देती है और ग्राहक परेशान होते रहते है. क्या कहते है बैंक प्रबंधकएसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने कहा कि कई बार लिंक फेल होने के समेत अन्य त्रुटि के कारण मशीन बंद पड़ जाती है. लेकिन अधिकतर समय मशीन काम करती है.
BREAKING NEWS
??? :: ?????? ?? ?????? ???? ??? ???? ?? ?????
ओके :: एसबीआई की सीडीएम मशीन बनी शोभा की वस्तु फोटो संख्या-4प्रतिनिधि, मधुपुर शहर के रामयश रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के दरवाजे के पास लगा कैश डिपोजिट मशीन पिछले चार दिनों बंद है. मशीन से ग्राहक न तो पैसा जमा कर पा रहे है न ही इससे राशि की निकासी हो पा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement