जसीडीह: जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी-सत्संग रोड में पथलचपटी के समीप पुलिस ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की अन्यत्र हत्या कर यहां शव फेंका गया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
गुरुवार को सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा व जसीडीह थाना प्रभारी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस निरीक्षक श्री शर्मा बताया कि आशंका है कि व्यक्ति की किसी दूसरे स्थान पर गला दबा कर हत्या कर की गयी. इसके बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कुमारडुबी स्टेशन से बैद्यनाथधाम तक का रेलवे टिकट मिला है.
जिसे कुमारडुबी स्टेशन में 13 नवंबर, 13 को शाम 5:11 बजे लिया गया है. साथ ही मनी बैग में 1300 रुपये, निरोध पॉकेट, मृतक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि मिला है. जबकि पहचान के लिए कोई चीज नहीं मिली है. मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान मिले हैं. श्री शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. जसीडीह थाने में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.