सोनारायठाढ़ी : कई बूथों में धीमी रही मतदान की रफ्तार- ऑब्जर्वर ने कर्मियों को दिया कागजी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देशसंवाददाता, देवघरसोनारायठाढ़ी प्रखंड के कई बूथों में मतदान की रफ्तार धीमी रही. कुछ बूथों में वोटरों की कुल संख्या कम रहने के बाद बावजूद मतदान की प्रक्रिया धीमी चल रही थी. जिसका नतीजा है कि लगभग एक दर्जन बूथों में दोपहर एक बजे तक 50 से 60 फीसदी ही मतदान हो पाया था. इसमें मध्य विद्यालय तिलकपुर, जरका-वन बूथ, प्राथमिक विद्यालय असुरबंधा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भगन आदि बूथ हैं. इन बूथों में दोपहर 12 से एक बजे तक 60 फीसदी तक ही मतदान हो पाया था. धीमी मतदान होने के कारण दोपहर ढ़ाई बजे तक इन बूथों में वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी हुई थी. दोपहर एक बजे तक मध्य विद्यालय तिलकपुर में 60 फीसदी, जरका-वन बूथ में 50 फीसदी, प्राथमिक विद्यालय असुरबंधा में 55 फीसदी व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भगन में 60 फीसदी ही मतदान हुआ था. धीमी मतदान की सूचना पर ऑब्जर्वर राजेंद्र प्रसाद सिंह प्राथमिक विद्यालय असुरबंधा बूथ निरीक्षण में पहुंचे. श्री सिंह ने मतदान कर्मियों को मतदान में हस्ताक्षर समेत अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि मतदाता ससमय मतदान कर सके. असुरबंधा में मतदाताओं की लंबी कतार दोपहर ढाई बजे तक लगी हुई थी.
BREAKING NEWS
???????????? : ?? ????? ??? ???? ??? ????? ?? ??????
सोनारायठाढ़ी : कई बूथों में धीमी रही मतदान की रफ्तार- ऑब्जर्वर ने कर्मियों को दिया कागजी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देशसंवाददाता, देवघरसोनारायठाढ़ी प्रखंड के कई बूथों में मतदान की रफ्तार धीमी रही. कुछ बूथों में वोटरों की कुल संख्या कम रहने के बाद बावजूद मतदान की प्रक्रिया धीमी चल रही थी. जिसका नतीजा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement