देवघर: छात्र शुभम की हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझाये नहीं जाने के कारण शहर के विभिन्न संगठनों में काफी उबाल आ गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टावर चौक गांधी प्रतिमा के निकट वैश्य एकता मंच, रामचंद्र गोयनका चैरिटेबल ट्रस्ट किरायेदार संघ सह कबूतर धर्मशाला बचाओ संघर्ष समिति, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ, जागो देवघर समेत कई संगठनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए धरना दिया. मौजूद कार्यकर्ताओं ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया तथा विरोध में नारे लगाये.
कहा कि शुभम नामक छात्र का शव मिले कई दिन बीतने के बाद भी हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है. धरना के माध्यम से जिला प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी तथा फांसी दिये जाने की आवाज उठायी. धरना-प्रदर्शन में उपरोक्त संगठनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों, राजद के सक्रिय सदस्यों, वैश्य एकता मंच, वार्ड पार्षदों ने भागीदारी दिखायी.
जो थे धरना में मौजूद
इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, कन्हैया लाल देवघरिया, वार्ड पार्षद अनूप वर्णवाल, अनिल केशरी, मुरारी साह, प्रीतम कुमार देवघरिया, राजीव केशरी, रोशन गुप्ता, मनोज गुप्ता, पप्पु बरनवाल, रंजीत केशरी, जागो देवघर के प्रभाकर शांडिल्य,उदय खवाड़े, भाजपा के चंद्रशेखर खवाड़े, झारखंड नवनिर्माण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णुकांत झा, जयकांत पांडेय, गोविंद बजाज, पवन बरनवाल, उमेश कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.