देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित रघुनाथपुर पंचायत के आमगाछी गांव में पंचायत विकास पर्व सह स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि पंचायत उत्सव पर्व के जरिये जनता के समक्ष सरकार की योजनाएं सामने लायी गयी है. इस उत्सव में जो आवेदन पड़े हैं उसकी स्थलीय जांच कर वापस ग्राम सभा में भेजा जायेगा.
ग्राम सभा में ग्रामीणों की सहमति पर ही योजनाएं बनेगी व उसे अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि मिलकर लागू करेंगे. इसलिए सार्वजनिक योजनाओं का अधिकांश चयन करें. इसमें कोई मतभेद नहीं होना चाहिए. जिप सदस्य दिलीप ठाकुर ने कहा कि पंचायतीराज में सारी योजनाएं पंचायत से लेकर जिला परिषद तक जाती है. इसमें सहमति बनने पर ही योजनाएं लागू होती है. इसलिए अधिकारियों को जनता के अनुसार काम करना होगा.
इस अवसर पर मनरेगा, इंदिरा आवास, विभिन्न पेंशन व केसीसी समेत कई आवेदन लिये गये. जबकि 200 से अधिक रोगियों की जांच हुई. इस अवसर पर उपप्रमुख जेनुब बीबी, बीडीओ प्रेमलता मुमरू, मुखिया अफतागुन बीबी, मो अजीज, मो ताहिर, झालर मुखिया लटलू तूरी, जीपीएस सुनंद कुमार, बीएओ राजेश्वर सिन्हा, पंचायत सेवक महेंद्र नारायण सिंह व अमित सिंह आदि थे.