ओके :: आरके मिशन ने बांटे गरीब ग्रामीणों के बीच कंबल फोटो सुभाष मेंकैप्सन : ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित करते डीपीआरअो बीके झा, विद्यापीठ के सचिव स्वामी त्यागरूपानंद व अन्य. – तीन दिनों में 700 कंबल बांटने का निर्धारित है लक्ष्य- पहले दिन गरीबों के बीच बांटा गया 146 कंबल संवाददाता, देवघर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ प्रबंधन की अोर से शुक्रवार को रक्तरोहना, मकचंदा व बाउरी टोला के लोगों के बीच नि:शुल्क 146 कंबल वितरित किया गया. वितरण सर्कुलर रोड स्थित सलोनाटांड़ मुहल्ला के विवेकानंद बाल केंद्र परिसर में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदेश्वरी कुमार झा थे, जिन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की. उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए प्रबंधन ने ठंड के इस मौसम में गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण का फैसला लिया है. विद्यापीठ के सचिव स्वामी त्यागरूपानंद ने कहा कि जीवों में ईश्वर का वास होता है. लोगों के सहायतार्थ कंबल वितरण किया जा रहा है. यह तीन दिनों का कार्यक्रम है. इस दौरान 700 कंबल वितरित किये जाने का लक्ष्य है. शनिवार को नगर निगम के सीइअो अवधेश पांडेय व रविवार को कार्यपालक दंडाधिकारी अमलजी के हाथों कंबल का वितरण होगा. मौके पर स्वामी जयंतानंद, स्वामी र्स्वविद्यानंद समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
??? :: ???? ???? ?? ????? ???? ????????? ?? ??? ????
ओके :: आरके मिशन ने बांटे गरीब ग्रामीणों के बीच कंबल फोटो सुभाष मेंकैप्सन : ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित करते डीपीआरअो बीके झा, विद्यापीठ के सचिव स्वामी त्यागरूपानंद व अन्य. – तीन दिनों में 700 कंबल बांटने का निर्धारित है लक्ष्य- पहले दिन गरीबों के बीच बांटा गया 146 कंबल संवाददाता, देवघर रामकृष्ण मिशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement