10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ???? ?????? ??? ?? 23 ??? ?? ????????

जमीन का नकली कागजात बना कर 23 लाख की धोखाधड़ी- रिटायर शिक्षक ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी- महिला समेत चार को बनाया गया है आरोपित – मामला : सरकारी बस स्टैंड के समीप की भूखंड कासंवाददाता, देवघरपुरनदाहा रिटरिट कॉलोनी निवासी रिटायर शिक्षक ब्रजराज किशोर सिंह उर्फ ब्रजराज सिंह ने नगर थाने में साजिश […]

जमीन का नकली कागजात बना कर 23 लाख की धोखाधड़ी- रिटायर शिक्षक ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी- महिला समेत चार को बनाया गया है आरोपित – मामला : सरकारी बस स्टैंड के समीप की भूखंड कासंवाददाता, देवघरपुरनदाहा रिटरिट कॉलोनी निवासी रिटायर शिक्षक ब्रजराज किशोर सिंह उर्फ ब्रजराज सिंह ने नगर थाने में साजिश के तहत धोखाधड़ी कर सरकारी बस स्टैंड के समीप की एक जमीन का गलत कागज बना कर 23 लाख रुपये ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में प्रमिला प्रसाद समेत वीर कुंवर सिंह चौक के समीप साहेब पोखर रोड कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी राकेश रंजन सिन्हा उर्फ राजू सिन्हा, सोनारायठाढ़ी स्थित स्कूल में कार्यरत शिक्षक श्रीकांत कुमार व अजय कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि सेवानिवृत्ति के पश्चात घर बनाने के लिए वे जमीन खरीदना चाह रहे थे. उसी क्रम में पड़ोस के रहने वाले अजय व श्रीकांत ने बताया कि मित्र राकेश उर्फ राजू के साथ मिल कर वे सभी जमीन का व्यवसाय करते हैं. राजू से मिलवाने के बाद सरकारी बस स्टैंड के समीप एक दो हजार वर्गफीट का जमीन दिखाते हुए 1500 रुपया प्रति वर्गफीट कीमत बताया. उक्त जमीन का एकरारनामा उनलोगों ने करा लेने की बात कहते हुए पावर ऑफ अटॉर्नी राजू की मां प्रमिला प्रसाद के नाम से होने की बात बतायी थी. इसी विश्वास पर ब्रजराज ने उनलोगों के दिये खाते में दो बार में 11 लाख रुपया हस्तांतरित किया. वहीं दो बार में 12 लाख रुपये का नगद भुगतान भी किया था. भुगतान किये रुपयों की प्राप्ति रसीद मांगने पर अजय सिंह ने रजिस्ट्री की तैयारी करने कहा था. इस क्रम में डीड तैयार कराने डीड रायटर के पास जाकर ब्रजराज ने उनलोगों द्वारा उक्त जमीन के दिये कागजात प्रस्तुत किया तो उसे नकली बताया दिया. इसके बाद उक्त जमीन की पोजीसन मांगने पर आरोपितों ने टाल-मटोल शुरू कर दिया. इस संबंध में पता करने पर ब्रजराज को कुछ लोगों से जानकारी मिली कि आरोपितों ने अंचल कार्यालय के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से उक्त जमीन का गलत दस्तावेज तैयार करा लिया है. यह भी जानकारी मिली कि उक्त जमीन को दिखा कर शहर के अन्य लोगों से भी आरोपितों ने धोखाधड़ी कर ठगी की है. बाद में प्रमिला प्रसाद ने गलत हस्ताक्षर का 11 लाख रुपये का चेक दिया और राजू द्वारा दिया गया तीन लाख रुपये का चेक बाउंस भी कर गया. सही चेक देने की बात कह कर आरोपित अब टाल-मटोल करने लगे. 24 नवंबर को ब्रजराज अजय के घर पैसा मांगने गये तो देने से इनकार कर दिया और परिवार समेत बरबाद करने की धमकी दी. उनका दावा है कि आरोपितों ने साजिश के तहत धोखाधड़ी कर गलत कागजात बना कर 23 लाख रुपये की ठगी की है. आरोपितों के खिलाफ उन्होंने नगर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1023/15 भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 506, 120बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें