17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ??????? ??? ????? ????? ?? ?? ?????? : ???????

गायन के क्षेत्र में पहचान बनाने की है तमन्ना : श्रद्धा- 2006 में सारेगामापा लिटिल चैंप की रही है विजेता- 2005 में वायस ऑफ झारखंड के सम्मान से गर्वनर ने किया था सम्मानित- हिंदी फिल्म सौदा : द डील में दी है आवाजप्रतिनिधि, देवघरजीटीवी के शो सारेगामापा लिटिल चैंप (2006) के विजेता श्रद्धा दास गायन […]

गायन के क्षेत्र में पहचान बनाने की है तमन्ना : श्रद्धा- 2006 में सारेगामापा लिटिल चैंप की रही है विजेता- 2005 में वायस ऑफ झारखंड के सम्मान से गर्वनर ने किया था सम्मानित- हिंदी फिल्म सौदा : द डील में दी है आवाजप्रतिनिधि, देवघरजीटीवी के शो सारेगामापा लिटिल चैंप (2006) के विजेता श्रद्धा दास गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती है. उसके गायन के अलावा अभिनय के क्षेत्र में भी आॅफर मिल रहे हैं. देवघर पहुंची श्रद्धा ने प्रभात खबर से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि संगीत का माहौल उनको अपने घर से मिली. श्रद्धा के पिता रमेश दास जमशेदपुर में टिस्को कंपनी में कार्यरत थे तथा मशहूर ढोलक वादक भी हैं. संगीत की तालीम पिताजी से ही मिली़ उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा से सारेगामापा में विनर का खिताब मिला़ उसके पूर्व वर्ष 2005 में वायस ऑफ झारखंड के सम्मान से गर्वनर ने सम्मानित किया़ वह वायस ऑफ इंडिया की भी विजेता रही है. चर्चित अभिनेता प्रदीप कुमार के भतीजे संदीप कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सौदा : द डील’ के गानों में आपनी आवाज दी है़ इस फिल्म में राजा अली ने संगीत दिया है़ श्रद्धा को पिछले अक्षय नवमी के दिन जमशेदपुर में सूबे के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया़ मुम्बई में अंतिम प्रोग्राम चर्चित संगीत निर्देक रविंद्र जैन के साथ करने का मौका मिला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें