21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ????? ?????? ?? ????? ??? ?????

सीनियर डीओएम व डीइएन टू ने किया मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षणस्टेशन के मुख्य दरवाजे पर गंदगी देख नाराज16 दिसंबर को हावड़ा रेलवे महाप्रबंधक का है संभावित कार्यक्रमऊपरी पुल के नीचे बाइक व प्लेटफार्म पर गाय देख अधीक्षक को लगायी फटकारफोटो संख्या-3कैप्सन-स्टेशन का निरीक्षण करते अधिकारीप्रतिनिधि, मधुपुर : हावड़ा रेल महाप्रबंधक के संभावित कार्यक्रम को […]

सीनियर डीओएम व डीइएन टू ने किया मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षणस्टेशन के मुख्य दरवाजे पर गंदगी देख नाराज16 दिसंबर को हावड़ा रेलवे महाप्रबंधक का है संभावित कार्यक्रमऊपरी पुल के नीचे बाइक व प्लेटफार्म पर गाय देख अधीक्षक को लगायी फटकारफोटो संख्या-3कैप्सन-स्टेशन का निरीक्षण करते अधिकारीप्रतिनिधि, मधुपुर : हावड़ा रेल महाप्रबंधक के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए आसनसोल रेलमंडल के सीनियर डीओएम ए.के. मिश्रा व सीनियर डीईएन टू मुकेश कुमार मीणा ने मंगलवार को मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस मुख्य दरवाजे के पास गंदगी को देख स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी प्रकट की. वहीं पैदल ऊपरी पुल के बाइक खड़ी देख स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगायी और इसे सुरक्षा के लिहाज से खिलवाड़ बताया. अधिकारियों ने मुख्य दरवाजे के बाहर सड़क किनारे बना नाला को और चौड़ा बनाने और साफ करने का निर्देश दिया. बाइक स्टैण्ड की जगह आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. पार्सल गोदाम के पास रेलवे गेट को बंद रखने का निर्देश दिया. प्लेटफाॅर्म पर गाय घूमते देख हिदायत दी. बताया है कि आगामी 16 दिसंबर को पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हावड़ा द्वारा स्टेशन निरीक्षण का कार्यक्रम संभावित है. इससे पूर्व स्टेशन की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था पूरी हो जानी चाहिए. मौके पर स्टेशन प्रबंधक केकेपी राय, सीटीआई राहुल कुमार, आईओडब्लू राजेंद्र कुमार, पीडब्लू अभियंता राजकुमार, आरपीएफ एसआई जेपी यादव, रेलवे चिकित्सा पदाधिकारी डा एमके महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें