21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????-????????? ?? ??? ????? ??? ??????

चितरा-बासुकिनाथ के बीच होंगे चार स्टेशनपलैग : तीन नयी रेल लाइन के लिए राइट्स, इसीएल व रेलवे की कोलकाता में बैठक, राइट्स ने सौंपी सर्वे रिपोर्ट : – 37 किमी लंबी होगी चितरा-बासुकिनाथ रेल लाइन- गोड्डा-पाकुड़ के बीच होंगे 10 स्टेशन- इस रेल लाइन की लंबाई होगी 80 किमी- पीरपैंती-नौगछिया के बीच 31 किमी लंबी […]

चितरा-बासुकिनाथ के बीच होंगे चार स्टेशनपलैग : तीन नयी रेल लाइन के लिए राइट्स, इसीएल व रेलवे की कोलकाता में बैठक, राइट्स ने सौंपी सर्वे रिपोर्ट : – 37 किमी लंबी होगी चितरा-बासुकिनाथ रेल लाइन- गोड्डा-पाकुड़ के बीच होंगे 10 स्टेशन- इस रेल लाइन की लंबाई होगी 80 किमी- पीरपैंती-नौगछिया के बीच 31 किमी लंबी होगी रेल लाइन-पीरपैंती से कटरिया स्टेशन तक कनेक्ट होगा रेल लाइन-पीरपैंती-नौगछिया के बीच भी बनेंगे चार स्टेशन-बैठक में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी हुए शामिलमुख्य संवाददाता, देवघरसंतालपरगना में दो और भागलपुर जिले में बिछने वाली नयी रेल लाइन योजना की समीक्षा को लेकर रेलवे, इसीएल व राइट्स के पदाधिकारियों की बैठक कोलकाता में हुई. बैठक में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हुए. बैठक में राइट्स कंपनी ने चितरा-बासुकिनाथ, गोड्डा-पाकुड़ और पीरपैंती-नौगछिया रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट पेश की.चितरा-बासुकिनाथ रेल लाइनसर्वे रिपोर्ट के मुताबिक चितरा-बासुकिनाथ रेलवे लाइन 37 किमी लंबी होगी. इसके बीच चार स्टेशन बनेंगे. इन चारों स्टेशनों के नाम डुमरिया, बदिया मोड़, पुसाला और भलसुंधिया होगा. गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइनवहीं गोड्डा-पाकुड़ के बीच जो रेल लाइन बिछेगी, उसकी लंबाई 80 किमी होगी. इसके बीच 10 स्टेशन बनेंगे. इन स्टेशनों में मोहनपुर-कठौन के बीच एक स्टेशन सहित शहरटोला, सुंदरपहाड़ी, अमरभिट्टा, बिरोकोरो, धरमपुर, मोहलबना, हिरणपुर, तीरनगर और मंगलापाड़ा है. पीरपैंती-नौगछिया रेल लाइनवहीं तीसरा रेलवे लाइन पीरपैंती-नौगछिया के बीच बिछेगा. जो 31 किमी लंबी होगी. पीरपैंती से कटरिया स्टेशन में जाकर ये रेल लाइन मिलेगा. इसके बीच भी चार स्टेशन बनेंगे. सर्वे रिपोर्ट में गोपीचक-मोहनपुर के बीच एक स्टेशन, भवानीपुर-विक्रमशिला के बीच एक स्टेशन सहित बटेश्वर स्थान और कालूचक स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. इससे पूर्व जामताड़ा-चितरा के बीच राइट्स ने सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इस संबंध में गोड्डा सांसद श्री दुबे ने कहा कि सर्वे के बाद अब तीनों रेल लाइन धरातल पर उतरने की दिशा में आगे बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें