जसीडीह : आरोग्य भवन व रोहिणी रोड स्थित जसीडीह थाना के समीप रविवार को अल्टो और रिक्शा के बीच भिड़ंत में दोनों वाहन के चालक सहित पांच लोग घायल हो गये. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. अल्टो लोहे के बिजली पोल से टकरा गयी.
वाहनों को कब्जे में कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि चालक जसीडीह स्टेशन में छात्र सहित दो सवारी बैठा कर आरके स्कूल जा रहा था. इसी दौरान थाने के समीप अल्टो (नंबर–जेएच-15/4633) पीछे से रिक्शा में ठोकर मारते हुए बिजली पोल से टकरा गयी. कार के धक्के से रिक्शा का पहिया क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सहित दोनों सवारी नीचे गिर कर घायल हो गये. वहीं अल्टो में सवार चालक आर मंडल और सतीश चंद्र सिंह घायल हो गये.