।। विजय कुमार ।।
देवघर : सर्व शिक्षा अभियान के तहत यूनिसेफ के सहयोग से वित्तीय वर्ष 12-13 के दिसंबर माह तक जिले के 10 विद्यालय को चाइल्ड फ्रैंडली विद्यालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित था. निर्धारित समय से एक वर्ष बीतने को है. लेकिन अबतक प्रथम चरण के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है.
चाइल्ड फ्रैंडली विद्यालय निर्माण का मूल मकसद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) का लाभ दिलाने के साथ–साथ विद्यालय में बाल संसद का गठन, अपना स्वास्थ्य अपने हाथ, बाल पत्रकार, बागवानी, विद्यालय प्रबंधन समिति, पेयजल एवं स्वच्छता एवं विद्यालय पुस्तकालय कार्यक्रम को सतही रूप से दुरुस्त करना था.
प्रथम चरण में दस विद्यालय को मॉडल बनाने के बाद दूसरे चरण में जिले के 75 विद्यालय को मॉडल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. प्रथम चरण के कार्यो को पूरा करने के लिए दस विद्यालय की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा स्कूलों को उपलब्ध कराया गया था.