शादी के मौसम में बैंड बाजा, डीजे व आर्केस्ट्रा की डिमांड फोटो -25 नवंबर को है विशेष तिथि, होगें कई आयोजन संवाददाता, देवघर मिथिला व बांग्ला पंचांग के अनुसार 21 नवंबर से शुभ लगन शुरू हो रहा है. इसके साथ ही बाजार में शादी विवाह, उपनयन, गृह प्रवेश व मांगलिक अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. शादी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहर में बैंड-बाजा, डीजे व आर्केस्ट्रा की डिमांड बढ़ गयी है. जिन लोगों ने पहले से डीजे व साउंड सिस्टम की बुकिंग करवा चुके हैं. उनके लिए तो कोई बात नहीं है. मगर जिन लोगों ने पहले से बुकिंग नहीं करवायी है. उनके लिए साउंड सिस्टम समस्या बन गयी है. देवनगरी होने के कारण बहुत से आस्थावान लोग देवघर से अपने परिवार का मांगलिक अनुष्ठान करने की चाहत रखते हैं. ऐसे लोग अपने अनुष्ठान से एक सप्ताह पहले आयोजन स्थल से लेकर खाने-पीने के प्रबंध के साथ-साथ साउंड सिस्टम की जुगाड़ में लगे हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन सबसे बड़ी लगन 25 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा की तिथि है. इस विशेष तिथि के दिन रिखियापीठ में जहां रासलीला का वृहत आयोजन होगा, वहीं दूसरी अोर शहर में सैकड़ों शादी-विवाह व विभिन्न मांगलिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा. अत्यधिक डिमांड के कारण क्राइसिस जोरदार लगन रहने व भारी संख्या में शहर में अनुष्ठान के एक साथ आयोजन होने के कारण बारात निकालने को लेकर बैंड-बाजा, फ्लोर व रोड डीजे, आर्केस्ट्रा आदि की डिमांड बढ़ गयी है. देरी होने के कारण जरूरतमंद एक जगह से दूसरी जगह चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. शहर में 50 से अधिक बाजा वाले देवघर शहर में 50 से अधिक साउंड सिस्टम वाले अपना व्यवसाय संचालित करते हैं. इनमें बैंड बाजे के लिए शांति बैंड, न्यू मैरेज बैंड, दुल्हन बैंड, महाराजा के अलावा आर्केष्ट्रा के लिए मैलोडियन हारमोनियम म्यूजिकल आर्केष्ट्रा, उत्तम अकेला आर्केष्ट्रा पार्टी तथा डीजे के लिए लाइट वर्ल्ड, हाइफाई डीजे, गंगा डीजे समेत लगभग 50 से अधिक बैंड, डीजे व आर्केष्ट्रा का काम करते हैं.
BREAKING NEWS
???? ?? ???? ??? ???? ????, ???? ? ??????????? ?? ??????
शादी के मौसम में बैंड बाजा, डीजे व आर्केस्ट्रा की डिमांड फोटो -25 नवंबर को है विशेष तिथि, होगें कई आयोजन संवाददाता, देवघर मिथिला व बांग्ला पंचांग के अनुसार 21 नवंबर से शुभ लगन शुरू हो रहा है. इसके साथ ही बाजार में शादी विवाह, उपनयन, गृह प्रवेश व मांगलिक अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. शादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement