14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ??? : ??????? ???????? ?? ???? ??????

नंदन पहाड़ लेक : हजाराें व्रतियों ने दिया अर्घ्यविधि संवाददाता,देवघरनिगम क्षेत्र स्थित नंदन पहाड़ लेक में छठ महापर्व के अवसर पर बुधवार को अस्ताचलगामी व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया गया. हजारों की संख्या में छठ व्रती लेक घाट में पूजन सामग्रियों के साथ पहुंचे और स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की. छठ […]

नंदन पहाड़ लेक : हजाराें व्रतियों ने दिया अर्घ्यविधि संवाददाता,देवघरनिगम क्षेत्र स्थित नंदन पहाड़ लेक में छठ महापर्व के अवसर पर बुधवार को अस्ताचलगामी व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया गया. हजारों की संख्या में छठ व्रती लेक घाट में पूजन सामग्रियों के साथ पहुंचे और स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की. छठ मईया के गीतों से पूरा वातावरण गूंजते रहा. सिविल लाइन, नंदन पहाड़, काली बाड़ी, श्रीकांत रोड, बेला बगान, इंदिरा नगर, साकेत विहार, बरमसिया, आंबेडकर नगर, कुमुदिनी घोष रोड, विलियम्स टाउन आदि मुहल्लों से हजारों लोग इस घाट पर शामिल हुए और सबों ने बारी बारी से भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर मनौतियां मांगी. घाट काे आकर्षक ढ़ग से सजाया गया था और माइक की व्यवस्था की गयी थी जिससे छठ पूजा समिति के कार्यकर्ता रह रह कर छठ व्रतियों को मार्ग दर्शन देने का काम कर रहे थे. घाट पर छठ मां की प्रतिमा लगायी गयी थी जहां पर लोग दर्शन पूजा किये. समिति की ओर से अर्ध्य के लिए दूध व हवन सामग्रियों का प्रबंध किया गया था. इधर नंदन पहाड़ के पूर्वी क्षेत्र स्थित तालाब के तट पर हजाराें छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. यहां पर मेला का दृश्य हर जगह दीख रहा था. झारक्राफ्ट के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क के किनारे काफी संख्या में लाेग जमा हुए थे और तालाब के किनारे सूर्य को अर्ध्य दिये. तट पर प्रतिमा की स्थापना की गयी थी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम यहां पर किया गया था.तैनात रहे गोताखोरइस लेक घाट की गहराई अत्यधिक रहने के चलते वोट पर गोताखोर तैनात थे और गहरे पानी में न उतरने की चेतावनी पूजा संपन्न होने तक देते रहे. कुछ दूरी तक खतरे को दर्शित करने के लिए तालाब में बलून लगा दिये गये थे. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था. पुलिस की टुकड़ी हर जगह तैनात थी.————–ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया छठदेवघर.आस्था का महापर्व छठ ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से मना. देवीपुर प्रखंड स्थित बलथर गांव में कोकहरा जोरिया में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया. काफी संख्या में आसपास गांव के लोग जुटे और सबों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की. इधर इसी प्रखंड के रामपुर, बाघमारी, कोल्हड़िया, रामूडीह, कपसिया, तिलजोरी, भोजपुर, लोहरी, पूरणाडीह, सिरसिया, गिधैया, राजासार, बिरनिया, बरियारपुर, समराडीह, बंदरवासा आदि गांवों में लोगों ने छठ पूजा की. हर जगह पर घाटों को सजाया गया था एवं जेनरेटर की व्यव्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें