देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा व रिखियाहाट में लोकसभा चुनाव को लेकर जेवीएम का कार्यकर्ता सम्मेलन सह आमसभा हुई. मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा गरीबों की पार्टी नहीं है.
राज्य में कांग्रेस व भाजपा ने अपने फायदे के लिए सरकार बनायी. इसमें झामुमो व आजसू जैसे पार्टियों ने दलाली का काम किया. चार माह में हेमंत सोरेन की सरकार एक कदम नहीं चल पायी है. अब यह सरकार राज्य की संपत्ति पंचायत व गांव के सौंपने के बजाय मुंबई की कंपनियों के हाथों बेचने में लगी है. राज्य में 50 फीसदी खेती हुई. बावजूद सुखाड़ घोषित नहीं किया गया. यह सरकार किसान व गरीबों का हितकारी नहीं है. गरीबों की कल्पना को जेवीएम ही साकार करेगी.
14 सीट पर परचम लहरायेगी जेवीएम
श्री यादव ने कहा कि जेवीएम राज्य की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता को कांग्रेस व भाजपा से निराशा हाथ लगी है. भाजपा व कांग्रेस हिंदू-मुसलिम की बात कहकर समाज को बांटने का काम कर रही है. जनता की निगाह बाबूलाल मरांडी व जेवीएम पर है. राज्य के सभी 14 सीटों पर जेवीएम जीत हासिल करेगी व दिल्ली में झारखंड की हक की लड़ाई 14 सांसद लड़ेंगे. श्री यादव ने कहा कि जेवीएम के लिए यह लोकसभा चुनाव सेमीफाइनल है. उसके बाद विधान सभा का फाइनल होगा. दोनों चुनाव में जनता जेवीएम के पक्ष में तैयार है. श्री यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी. जेवीएम तीसरे मोरचे के पक्ष में है.