14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय व कदुआ-भात आज

आस्था. महापर्व छठ पूजा की तैयारी पूरी, चकाचक दिखने लगे छठ घाट मधुपुर/पालोजोरी : मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. सोमवार को खरना होगा. कद्दू भात को लेकर बाजार में कद्दू व कोहड़ा की कीमत आसमान पर रही. बाजारों में विशेष […]

आस्था. महापर्व छठ पूजा की तैयारी पूरी, चकाचक दिखने लगे छठ घाट
मधुपुर/पालोजोरी : मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. सोमवार को खरना होगा. कद्दू भात को लेकर बाजार में कद्दू व कोहड़ा की कीमत आसमान पर रही. बाजारों में विशेष चहल पहल बढ़ गयी है. पर्व को लेकर सूप-डाला, पूजा सामग्री व फल की खरीदारी में लोग जुट गये हैं. शहर समेत दर्जनों गांव से लोग बाजार पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं. पर्व को लेकर फलों की दुकान सज कर तैयार है.शनिवार को बाजार में श्रद्धालुओं दिनभर पूजन सामग्रियों की खरीदारी की.
इधर सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने शनिवार को शहर के मछुवाटांड़, झील तालाब, लखना, लालगढ़ समेत अन्य छठ घाटों का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न छठ समिति के सदस्यों से पर्व की तैयारी की निरीक्षण किया. श्रम मंत्री ने झील तालाब में विशेष व्यवस्था करने की बात कही. कहा कि झील तालाब में शहर के विभिन्न क्षेत्रो से छठ व्रती अर्ध्य देने पहुंचती है. व्रती को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर अवनी भूषण, बीनु यादव, पप्पू पांडेय, विजय चौधरी, प्रेम शर्मा, उत्तम कुमार गुप्ता आदि थे.
पालोजोरी में छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कृषि मंत्री ने पहल शुरू कर दी है. शनिवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह के नर्दिेश पर मुक्तिधाम काली मंदिर स्थित छठ घाट की साफ-सफाई का काम शुरू हुआ.
सहयोगी संतोष साह की अगुवाई में दर्जनों स्वयंसेवियों व छठ पूजा समिति के सदस्यों ने जेसीबी मशीन की मदद से छठ घाट की साफ-सफाई शुरू की. साथ ही पानी की व्यवस्था के लिए जोरिया में कच्चा बांधबनाया गया है. घाट की साफ सफाई होने से छठ व्रतियों ने हर्ष जताते हुए इसे एक बेहतर प्रयास बताया. मौके पर उपेन्द्र मंडल, गुलशन कुमार, दीपक भगत, राजेश अग्रवाल, अजय शर्मा, संजय मोदी, रामधनी साह, रोहित साह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें