10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ?? ?????????? ?? ?????? ????? ????

आज से उपभोक्ताओं को मिलेगा एलइडी बल्ब – एक उपभोक्ता को मिलेगा अधिकतम नौ वाट का दस एलइडी बल्ब- देवघर में 24 हजार 54 एवं मधुपुर में 6 हजार 621 उपभोक्ता- एक एलइडी बल्ब की रियायत दर 100 रूपये निर्धारित- इएमआइ पर भी एजेंसी उपलब्ध करायेगा एलइडी बल्ब- एलइडी बल्ब की वारंटी तीन वर्ष, शिकायत […]

आज से उपभोक्ताओं को मिलेगा एलइडी बल्ब – एक उपभोक्ता को मिलेगा अधिकतम नौ वाट का दस एलइडी बल्ब- देवघर में 24 हजार 54 एवं मधुपुर में 6 हजार 621 उपभोक्ता- एक एलइडी बल्ब की रियायत दर 100 रूपये निर्धारित- इएमआइ पर भी एजेंसी उपलब्ध करायेगा एलइडी बल्ब- एलइडी बल्ब की वारंटी तीन वर्ष, शिकायत पर बदला जायेगा बल्ब- शहरी क्षेत्र में जगह-जगह खुलेगा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर- एमटीपी मशीन सेंटर के पास भी होगा सेंटर- मार्च 2016 तक शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब देने का लक्ष्य- उपभोक्ता अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर पर भी दर्ज कर सकते हैंसंवाददाता, देवघरराज्य विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी के बाद झारखंड राज्य ऊर्जा वितरण निगम के सहयोग से भारत सरकार का उपक्रम इइएसएल की डीइएलपी (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) ने एलइडी बल्ब वितरण की घोषणा की है. देवघर में योजना की शुरूआत रविवार से हाेगी. एजेंसी के सीनियर इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पंद्रह नवंबर को रांची में औपचारिक रूप से योजना की शुरूआत करेंगे. साथ ही साथ देवघर में भी इलइडी बल्ब वितरण का कार्य आरंभ होगा. प्रथम चरण में मार्च 2016 तक देवघर के 24 हजार 54 एवं मधुपुर के 6 हजार 621 उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है. प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा बल्ब ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए प्रथम चरण में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नौ वाट का एलइडी बल्ब मुहैया कराया जायेगा. एक उपभोक्ता को अधिकतम दस एलइडी बल्ब दिया जायेगा. एक बल्ब की कीमत एक सौ रूपये निर्धारित है. केंद्र सरकार भी इस पक्ष में है कि ऊर्जा के बेहतरीन स्रोत का इस्तेमाल किया जाये. जिससे बिजली की कम खपत हो सके. साथ ही पर्यावरण का संरक्षण हो सके.एलइडी की वारंटी तीन वर्ष घरेलू उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब पर तीन वर्ष की वारंटी दी जायेगी. निर्धारित अवधि में बल्ब में किसी प्रकार की शिकायत आती है तो उसे बदल कर नया एलइडी बल्ब दिया जायेगा. इएमआइ की भी सुविधा पर एलइडीरियायती एलइडी बल्ब को इएमआइ पर भी लेने की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए उपभोक्ता को दस रूपये के डाउन पेंमेंट पर बल्ब उपलब्ध करा दिया जायेगा. लेकिन, दस-दस रूपये के आसान किस्तों पर कुल 105 रुपये चुकता करना होगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को अद्यतन बिजली बिल के साथ दस रूपये नकद जमा देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें